" My Word's "
बचपन से हमारे पेरेंट्स हमे एक ही बात सिखाते है : -
कभी हमसे कुछ छुपाना नही, कभी कुछ गलत न करना !
लेकिन
अंजाने मे आकर हमसे भूल हो ही जाती है !
हम अपने पेरेंट्स से छुपाकर अपनी अलग दुनिया बसाने की सोचते है !
हम किसी और को अपना दिल दे बैठते है, किसी पर इतना ट्रस्ट कर लेते है,
हमे उसके सिवाए कुछ और दिखता ही नही !
हमारी दुनिया उस इंसान तक ही सिमित रहती है,
लेकिन
किसी पर अंधा विश्वासः करना भी गलत है !
क्योंकि
कब कोई हमारी फीलिंग्स के साथ खेल जाए हमे पता नही चलता !
फिर
आखिर हमारे पास रोने और पछताने के अलावा कुछ नही बसता है !
#M@n6i
Comments
Post a Comment